टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोबरा को विश्व के पांच सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है. किंग कोबरा जब अपना फन फ़ैलाता है तो लोगों की सांसे रुक जाती है. कोबरा ऐसा जहरीला सांप है जिसको देखने मात्रा से ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, अगर यह काट ले और समय पर इलाज ना मिले तो कुछ मिनटों में ही लोगों की जान चली जाती है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की हंसी भी छूट रही है. काफी लंबा कोबरा लोगों की भीड़ से बचने की कोशिश करता है और ऐसी तरकीब निकलता है कि वह वायरल हो जाता है.

लोगों की भीड़ से बचने के लिए किंग कोबरा भाग रहा है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक विशालकाय किंग कोबरा पहाड़ों के बीच सरसराता हुआ भाग रहा है.क्योंकि वहां लोगों की काफी ज्यादा भीड़-भाड़ है.किसी ने कोबरा के इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी ज्यादा वायरल हो गया है.

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है  वीडियो

वीडियो को एक्स पर @askbhupi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है इसे अब तक करोडो लोगों ने देखा है और इसे काफी ज्यादा पसंद किया है लोग इस पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा है मैंने पहली बार अपने जीवन में ऐसा विशालकाय कोबरा देखा है. एक ने लिखा कि सांप भी इंसान से डरते हैं ये पहली बार देखा है.