पटना (PATNA) : एक लड़की अपने जीवन में पढ़ लिखकर, अच्छी नौकरी पाने के साथ ही भला घर परिवार, और एक अच्छे जीवन साथी की कामना करती है. यही सपना बांग्लादेश की रिया ने भी देखा था. पर वह इस बात से अनजान थी की, उसका यह सपना जल्दी ही उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती बन जाएगी.
रिया ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट के ज़रिए प्रेम किया, फिर बांग्लादेश में हिंदू रीति-रिवाज से उसकी शादी भी हुई और उसके बाद पटना आने का सपना संजोए रिया सरकार के लिए सब कुछ एक दर्दनाक मोड़ ले लेगा, यह उसने कभी नहीं सोचा था. दरअसल बांग्लादेश के सेंथिया की रहने वाली रिया की शादी 12 फरवरी 2024 को पटना के अभिषेक चौधरी से हुई थी. शादी के बाद 14 फरवरी को वह ससुराल आई, लेकिन कुछ ही महीनों में सब बदल गया.
रिया ने अपने करियर को छोड़ भारत में नई ज़िंदगी शुरू की, मगर शादी के कुछ ही दिनों बाद वह जब अपने घर गई तब सबकुछ बदल गया. जून के महीने में अचानक रिया का पति अभिषेक और सास ससुर लापता हो गए. कॉल्स unanswered, यहाँ तक की नंबर भी बदला जा चुका था. इधर जब वह पटना लौटी तो मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि एयरपोर्ट पर उन्हें पैनिक अटैक आया और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
जीवन से टूट चुकी रिया 17 जुलाई को तख़्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंची, जहां SGPC पूर्वी भारत के अध्यक्ष सूरज सिंह नलवा ने उन्हें संबल दिया है. कुछ दिनों तक गुरुद्वारे में रहने के बाद, रिया ने पुलिस महानिदेशक और पाटलिपुत्र थाना की मदद से अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.
साथ ही रिया ने मीडिया के माध्यम से भी पति और सास से भावुक अपील की है, "कृपया लौट आइए, हम साथ मिलकर इस रिश्ते को समझदारी से सुलझा सकते हैं." रिया सरकार का कहना है कि वह टूट चुकी हैं लेकिन समाज और गुरुद्वारे के सहयोग से खुद को फिर से संभालने की कोशिश कर रही हैं.
Recent Comments