टीएनपी डेस्क(TNPDESK): - जगदीप धनखड़ के इस्तीफा के बाद भारत के उपराष्ट्रपति पद का स्थान रिक्त हो गया है.इसके लिए चुनाव आयोग ने भी निर्वाचन की घोषणा कर दी है.भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज दिल्ली में हुई बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उपयुक्त प्रत्याशी पर के नाम पर चर्चा हुई.चर्चा में महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन का नाम सामने आया.उनके नाम पर मोहर लग गई.भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व यह दावा किया है कि सी पी राधाकृष्णन एनडीए के प्रत्याशी होंगे.
इसके बारे मैं जानिए विस्तार से
भारत के उप राष्ट्रपति का पद वर्तमान समय में रिक्त है.संसद के मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.इसके पीछे के कारण का विश्लेषण अब यहां करना जरूरी नहीं है.लेकिन यह बेहद जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी संदेश देने के लिए प्रत्याशी के नाम पर मंथन शुरू कर दी थी.उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से आरिफ मोहम्मद खान, शिवराज सिंह चौहान तो कभी नीतीश कुमार के नाम पर भी चर्चा होने लगी.लेकिन फाइनल नाम महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन का तय हुआ.
भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पत्रकारों को बताया कि एनडीए ने सी पी राधाकृष्णन को अपना प्रत्याशी तय किया है.नड्डा ने यह भी कहा कि विपक्ष के सांसदों से भी यह आग्रह किया जाएगा कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव निर्विरोध संभव हो पा.इसके लिए सीपी राधाकृष्णन को विपक्ष भी अपना समर्थन दे.
झारखंड का है सी पी राधाकृष्णन से रिश्ता
झारखंड बड़ा ही शुभ राज्य है.यहां के राज्यपाल पद पर बैठे व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच पाए हैं.भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड में साढ़े 6 साल लगभग राज्यपाल रही हैं.अब झारखंड के राज्यपाल रह चुके सी पी राधाकृष्णन उप राष्ट्रपति पद के एनडीए के प्रत्याशी बनाए गए हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि वे इस पद पर निर्वाचित हो जाएंगे.झारखंड में सी पी राधाकृष्णन ने लगभग डेढ़ साल तक राज्यपाल का पद सुशोभित किया है.
Recent Comments