टीएनपी डेस्क : आजकल स्कूल शिक्षा का मंदिर नहीं बल्कि अश्लीलता का अड्डा बनता जा रहा है. आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते हैं जो काफी चौंकाने और हैरान करने वाले होते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही स्कूल में प्रिंसिपल और महिला टीचर की अश्लील हरकतों का वीडियो वायरल हुआ था. तो वही कभी शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते नजर आते हैं लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिस पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा. स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मास्टर जी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. आए जानते हैं पूरा मामला 

चित्रकूट के मऊ क्षेत्र के शेषा सुबकरा प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक पर बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की फिर पुलिस टीम विद्यालय पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने गई. वहीं मामले की जांच भी की जा रही है. 

क्या है पूरा मामला 

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी दो-चार बच्चों से कुछ सवाल कर रहे हैं. पुलिस बच्चों से पूछ रहे हैं कि बताओ क्या हुआ? इस पर एक बच्चा काफी डरा सहमा हुआ बताता है कि मास्टर साहब पास बुलाते हैं और चेन खोलकर गंदा काम करते हैं. वही एक बच्चे ने बताया कि मास्टर साहब 10 से 15 दिनों से यह काम कर रहे हैं. बच्चों ने पुलिस के सामने मास्टर जी की अश्लील करतूत का भंडाफोड़ कर दिया. बच्चों के एक-एक शब्द  चौंकाने वाले थे. वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.  एक यूज़र ने लिखा कि सरकारी स्कूल की यह घटना दिल दहला देने वाली है तो वहीं कुछ लोग आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.