पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बुद्धू बिगहा गांव निवासी माया कुंवर रातोंरात अमीर हो गई. उसके एसबीआई बैंक खाते में अचानक ₹ 6206100 (62 लाख 6 हजार) आ गए. माया को कल्याण विभाग से प्रति माह एक हजार रुपये विधवा पेंशन मिलती है. जब महिला पेंशन निकालने बैंक गई तो उसे पता चला कि उसके खाते पर होल्ड लगा दिया गया है.

एसबीआई के हैदरनगर शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि यह होल्ड तमिलनाडु के साइबर विभाग द्वारा लगाया गया है. बैंक द्वारा पीड़ित महिला को दिए गए कागज में कहा गया है कि एनसीआरपी यूपीआई फ्रॉड के कारण यह होल्ड लगाया गया है. विधवा महिला माया कुंवर ने बताया कि इस खाता संख्या 33166565810 में उसका एक हजार रुपये का सामाजिक सुरक्षा पेंशन आता है. महिला ने बताया कि उसे यह पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे उसे काफी परेशानी हो रही है. उसने बताया कि उसके खाते में कहां से और कितना पैसा आया है उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में SBI हैदरनगर शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि महिला को साइबर थाना से संपर्क करने को कहा गया है.

महिला ने बताया कि वह साइबर थाना मेदिनीनगर गयी और सारी जानकारी दी. साइबर थाना ने बताया कि यह होल्ड तमिलनाडु के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने लगाया है. यहां से इस मामले में कुछ नहीं किया जा सकता. फिलहाल महिला अपने पेंशन के एक हजार रुपये निकालने को लेकर परेशान है, जबकि उसके खाते में अभी भी 6206100 रुपये हैं. महिला ने अब पलामू के उपायुक्त से गुहार लगाई है कि उसे सिर्फ उसका पैसा चाहिए, उसे नहीं पता है कि उसके पास कहां से और कितना पैसा आया. जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि बैंक या कोई भी संस्था किसी का बैंक खाता होल्ड नहीं कर सकती. वे सिर्फ उतना ही पैसा होल्ड कर सकते हैं, जो विवादित हो.