टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ये क्या...! पहलगाम हमले में सफाई देने में भी झारखंड के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू फंस गए है. हमला कश्मीर में हुआ था और मंत्री जी ने मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस्तीफे की मांग कर दी थी. इस बयान पर हंगामा बढ़ता देख मंत्री जी कल के मामले को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, लेकिन आज मंत्री जी ने महबूबा मुफ्ती को सीएम बना दिया. मंत्री जी के जवाब से ऐसा लग रहा है जैसे कि वो काफी उलझन में है. एक तरफ वो पत्रकारों को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या और मुख्यमंत्रियों और राज्यों के नाम में हेराफेरी करते नजर आ रहे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आगे कहा कि पहलगाम में हमला हुआ और वहां की सीएम महबूबा मुफ्ती हैं तो हम उनका इस्तीफा कैसे मांग सकते हैं, क्योंकि यह केंद्र शासित प्रदेश है. वहीं कल के बयान पर कहा कि बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है, घटना कैसे घटी, इस मुद्दे से ध्यान भटकाया जा रहा है.