टीएनपी डेस्क: मेरठ हत्याकांड के बाद जैसे तो लव अफेयर में पति की हत्या करने का सिलसिला बढ़ सा गया है. आए दिन कहीं न कहीं से ऐसी खबर निकल कर सामने आ ही जा रही है की प्रेमी के लिए पत्नी ने अपने पति को ही मार दिया. इसी बीच लव अफेयर से जुड़ी एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जिसने एक मां की ममता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहर देकर उनकी जान ले ली. जान लेने की वजह सिर्फ इतनी है की महिला पति की जगह अपने प्रेमी के साथ अपनी जिंदगी गुजारना चाहती थी.

मामला तेलंगाना के संगारेड्डी के अमीनपुर का है. जहां एक 45 वर्षीय रजिता ने अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया. रजिता सिर्फ अपने बच्चों को ही नहीं बल्कि अपने पति चेन्नय्या को भी मारना चाहती थी. लेकिन जिस दिन रजिता ने अपनी इस खौफनाक योजना को अंजाम दिया उस दिन चेन्नय्या बिना कुछ खाए ही काम पर चला गया था. जिससे उसकी जान बच गई.

बता दें कि, एक गेट टु गेदर में रजिता अपने एक पुराने परिचित से मिली थी. जिसके बाद से रजिता और उसके बीच एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर शुरू हो गया था. ऐसे में रजिता ने अपने प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने के लिए अपने पूरे परिवार को जहर देकर खत्म करने की योजना बना ली. इसके लिए रजिता ने रात में खाने के समय जहर वाली दही परोसी. जिसे उसके तीन मासूम बच्चों ने खा लिया लेकिन काम पर निकल जाने की वजह से रजिता का पति चेन्नय्या बच गया. लेकिन जैसे ही सुबह चेन्नय्या लौटा तो उसने पाया की उसके बच्चे बेहोश हैं. वहीं, रजिता भी पेट दर्द की शिकायत करने लगी.

ऐसे में आनन-फानन में चेन्नय्या अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचा. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया था. वहीं, जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस को शक हुआ की कहीं चेन्नय्या ने ही खाने में जहर देकर अपने बच्चों को तो नहीं मार डाला है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पारिवारिक विवाद का कारण बताया था. हालांकि, मामले में जांच करने के बाद जब सच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया. फिलहाल पुलिस मामले में रजिता से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.