रांची(RANCHI): झारखण्ड में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर सुरक्षा बल के जवान विशेष अभियान चला रहे है.इस अभियान में जवानो को कई बड़ी कामयाबी मिली है.ख़ास कर सारंडा में अभियान तेज है.अब तक नक्सलियों के दर्जनों बंकर को ध्वस्त किया गया.लेकिन अब ऐसी कार्रवाई हुई जिससे नक्सलियों की कमर टूट गयी है.हथियार खरीदने के लिए जमीन के अंदर नक्सलियों ने पैसा रखा था.जिसे जवनों ने जब्त कर लिया है.
बता दे कि सारंडा के जंगल में कराईकेला इलाके में नक्सलियों के पैसे की जानकारी सुरक्षा बल के जवानो को मिली थी.जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया गया.इस अभियान में जवानों को एक बंकर नुमा जमीन के अंदर दिखा.जिसकी जाँच की गयी तो सभी चौक गए.इस जमीन के अंदर से 35 लाख रूपये बरामद हुए है.
सम्भवत यह पैसे नक्सलियों ने हथियार खरीद के लिए छुपा कर रखे होंगे.पैसा बरामद कर अब जवान जंगल से उसे बाहर मुख्यालय तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे है.अगर देखे तो सारंडा में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.जब नक्सलियों के पैसे को बरामद किया गया हो.
दरअसल सारंडा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है. सूचना है कि इसी जंगल में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा भी मौजूद है.कई बार सुरक्षा बल के जवानो के साथ उसकी मुठभेड़ हुई.लेकिन हर बार बच के निकल गया.लेकिन अब पुलिस का साफ़ मानना है कि जब तक नक्सलियों को इस जंगल से ख़त्म नहीं कर लेते तब तब अभियान नहीं रुकने वाला है.
Recent Comments