टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बोकारो में नक्सलियों और झारखंड पुलिस में हुई मुठभेड़ के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. झारखंड अलग होने के बाद से पहली बार पुलिस ने एक करोड़ रुपये के इनामी केंद्रीय कमेटी सदस्य समेत आठ नक्सलियों को मार गिराया है. यह झारखंड के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है. मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी केंद्रीय कमेटी सदस्य विवेक उर्फ प्रयाग मांझी, 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली साहेब राम मांझी और अरविंद यादव के अलावा पांच अन्य नक्सली शामिल हैं. जिनकी पहचान की जा रही है.
झारखंड पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि हमने चाईबासा में शहीद जवान का बदला ले लिया है. अब हमारा पूरा फोकस चाईबासा में नक्सलियों के खात्मे पर रहेगा. डीजीपी ने कहा कि नक्सली सरेंडर करें, नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें. बहुत जल्द झारखंड से नक्सलियों का सफाया हो जाएगा.
डीजीपी ने कहा कि माओवादियों के गढ़ में घुसकर 8 माओवादियों को मार गिराया गया है. मौके से 04 इंसास, 1 एसएलआर और 1 रिवॉल्वर भी बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि शाम 5:30 बजे पहली फायरिंग शुरू हुई. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ के कोबरा ने सभी नक्सलियों को मार गिराया है. सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस और जगुआर की टीम मौजूद थी. डीजीपी ने बताया कि चूंकि पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी, इसलिए पिन प्वाइंट इंटेलिजेंस पर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों के बारे में पूरी जानकारी है और इस मुठभेड़ के जरिए एक संदेश भी है कि जितने भी नक्सली हथियार लेकर जा रहे हैं, वे सरेंडर कर दें वरना मारे जाएंगे.
आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली प्रयाग उर्फ विवेक भी मारा गया है जो टुंडी धनबाद का रहने वाला था. अरविंद यादव बिहार के जमुई का रहने वाला था. बिहार सरकार ने उन पर 3 लाख का इनाम रखा था. हालांकि झारखंड सरकार ने 25 लाख का इनाम घोषित करना था, लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है. इसके साथ ही साहेब राम मांझी पर 10 लाख का इनाम है.
Recent Comments