TNP DESK- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव नेमरा में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. शायद ही झारखंड में अभी तक किसी श्राद्ध कर्म में इतने लोग जुटे हो. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव के लोगों के साथ बैठक कर श्राद्ध कर्म को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं. श्राद्धकर्म के भोज में क्या क्या व्यवस्था होनी चाहिए इसके लिए भी ग्रामीण सहित परिजनों से परामर्श ले रहे हैं.

4 हेलीपैड के साथ दर्जनों पार्किंग और सड़कों को संवारने का काम जोरों पर

आपको बता दें कि  नेमरा गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. गुरुजी को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का आने का सिलसिला जारी है. चुंकि इस श्राद्ध कर्म में VIP पर्सन भी भारी संख्या में आने वाले हैं इसलिए श्राद्ध कर्म को लेकर तैयारियां जोरों पर है. हर छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है. वीआईपी लोगों के आगमन के लिए 4 हेलीपैड बनाए गए हैं और दर्जनों पार्किंग स्थलों को तैयार किया जा रहा है, साथ ही सड़कों को भी सुधारा जा रहा है. चार पंडाल भी बनाए गए हैं. जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सभी पंडाल के पास ही रसोई घर भी बनाए गए हैं.  जहां भोजन की व्यवस्था होगी. 

श्राद्ध कर्म में भारी संख्या में  VIP और विशिष्ट अतिथियों के जुटने की संभावना 

इस श्राद्ध कर्म में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और विशिष्ट अतिथियों के आने की संभावना है. सभी VIP और विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण कार्ड भेजने का काम शुरू हो गया है. वीआईपी के ठहरने और खाने पीने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. 

ट्रैफिक व्यवस्था में भी किया गया है बदलाव

बता दें कि 15 अगस्त यानी कल दशकर्म है और 16 तारीख को संस्कार भोज है. 16 अगस्त को भारी संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान है. ऐसे में इस दिन वीआईपी के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही शिबू सोरेन के आवास से करीब 3 किलोमीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. 16 अगस्त से 17 अगस्त की सुबह तक रांची-रामगढ़ रूट पर बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. छोटे वाहनों के परिचालन जारी रहेगा. वहीं पार्किंग से कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए  300 ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है.

इधर श्राद्ध कर्म के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध के मद्देनजर नौ आईपीएस और 40 डीएसपी को तैनात किया गया है. ये आईपीएस 14 से 16 अगस्त तक नेमरा में ही तैनात रहेंगे. वहीं 40 डीएसपी 12 से 17 अगस्त तक वहाँ मौजूद रहेंगे.