टीएनपी डेस्क (TNP DESK):जैसे ही घर में बेटी जन्म लेती है उसी दिन से माता और पिता उसकी शादी तक की प्लानिंग कर लेते हैं.मां से ज्यादा बेटी से पिता को लगाव होता है. वह बड़े ही नाजों से उसे पालता है और फिर एक दिन उसका कन्यादान करके अपने कलेजे को टुकड़ें को ससुराल भेज देता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी हैरान करने वाली कुप्रथा के बारे में बतानेवाले हैं जहां एक पिता ही अपने जवान बेटी से शादी रचा लेता है.

इस शहर में बेटी के जवान होते ही पिता कर लेता है शादी

आपको बताये कि दुनिया में जितने भी देश हैं सभी की अपनी-अपनी धर्म और मान्यताएं होती हैं.वही हर एक जाति धर्म की भी अपनी अपनी संस्कृति और प्रथा है,लेकिन आज हम जिस कुप्रथा के बारे में  बतानेवाले हैं वह काफी घिनौना है.अब आप सोचते होंगे कि आखिर एक पिता अपने ही बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है. कैसे एक पिता अपनी ही बेटी का पति बन सकता है, तो चलिए आज हम आपको इस चौंकानेवाली परंपरा के बारे में बताते है.

पढ़ें अनोखी परंपरा की सच्चाई

आपको बताये कि ये कुप्रथा बांग्लादेश की है, जहां की मंडी जनजाति के लोग लोगों में ये काफी ज्यादा प्रचलित है. जहां एक पिता अपनी जवान बेटी से शादी कर लेता है. यह परंपरा उस जगह पर काफी ज्यादा सामान्य हो चुकी है, कोई भी वहां हैरान नहीं होता है.आपको बताये कि बांग्लादेश की मंडी जनजाति में अगर कोई मर्द कम उम्र की किसी विधवा महिला से शादी करता है तो यह बात पहले ही तय हो जाती है कि वह आगे जाकर अपनी ही बेटी से शादी कर सकता है.

बेटी का पिता बन जाता है पति

चलिए आज हम आपको इस परंपरा की पूरी सच्चाई बताते हैं, तो इस परंपरा के अनुसार अगर किसी विधवा महिला से कोई मर्द शादी करता है तो वह अपनी बेटी से शादी नहीं करता है बल्की वह उस महिला के पहले पति की बेटी से शादी करता है जो रिश्ते में उसकी सौतेली बेटी लगेगी. इस वजह से इस मान्यता पर काफी ज्यादा सवाल उठते हैं.परंपरा की सबसे घिनौनी बात यह है कि काम उम्र में बच्ची उस व्यक्ति को अपना पिता मानती है, वही आगे जाकर उसी को अपना पति बना लेती है.

अपनी ही बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाता है पति

विधवा औरत से शादी की ये पहली शर्त होती है कि वो आगे जाकर महिला की बेटी से शादी करेगा.फिर वो बेटी हर वह धर्म निभाएगी जो एक पत्नी को निभाना चाहिए इस नाते सौतेला पिता अपनी सौतेली बेटी का सिर्फ पति ही नहीं बनता उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना सकता है.