टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर रोजाना कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है,जिसको लोग काफी ज्यादा शेयर करते है,कमेंट करते हैं और लाइक भी करते है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करनेवाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही है कि जिसे बचाने वाला भगवान हो उसे कोई नहीं मार सकता है.

कुछ देर के लिए लोगों के मुंह में आ गया कलेजा

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम लग गया है और एक लड़की स्कूटी लेकर सभी ट्रक और गाड़ियों के बीच में फंसी हुई है अचानक से जब सिग्नल खुलता है तो वह अपनी स्कूटी को स्टार्ट करती है और आगे बढ़ने की कोशिश करती है लेकिन बैलेंस बिगडने की वजह से वह स्कूटी के साथ जमीन पर गिर जाती है वही उसकी स्कूटी से एक कदम की दूरी पर पीछे खड़ा ट्रक उसके ऊपर से पार हो जाता है जिसके बाद वीडियो बनाने वालों के मुंह से चीख निकल जाती है.

लड़की के ऊपर से पार हो गई ट्रक

इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है मानो लड़की मर चुकी होगी क्योंकि किसी भी लड़की के ऊपर से अगर कोई ट्रक गुजरेगा तो फिर उसकी चटनी बन जाएगी.लेकिन यहां सबसे रोमांचक मोड वीडियो का आता है जब ट्रक पार होने के बाद लड़की पूरी तरह से स्वस्थ उठती है.इसके बाद लोगों को सांस में सांस आती है.

लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं

इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ट्विटर पर @IAmHurr07 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘लगता है एक खरोंच भी नहीं आया लड़की को’. 13 सेकंड के इस वीडियो को जितने लोगों ने भी देखा उनका कलेजा मुंह में आ गया.इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और इसे शेयर भी किया है.

लड़की का स्कूटी हो गया चूर चूर

वायरल वीडियो पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे है. कुछ लोगों ने कहा कि कभी कोई उस इंसान को नहीं मार सकता जिसे बचाने वाला भगवान है.एक यूजर ने यह लिखा कि बेचारी की स्कूटी चूर चूर हो गई है.वही कुछ लोगों ने यह सलाह भी दी है कि कभी भी बड़े वाहन जैसे ट्रक हाईवे की आस-पास नहीं रुकना चाहिए क्योंकि यह ऊंची गाड़िया होती है जिसकी वजह से नीचे वाली छोटी गाड़िया नहीं दिखती है.