टीएनपी डेस्क: दिवंगत दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज पांचवां दिन है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धार्मिक मान्यताओं, संस्कारों और स्थानीय परंपराओं के अनुरूपभोजन परोसे जाने की रस्म निभा रहे है. शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के पांचवे दिन आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय मान्यताओं के अनुरूप अपने परिजनों के साथ परंपरागत रस्में निभाईं.
सीएम रामगढ़ जिला के नेमरा स्थित पैतृक आवास में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के उपरांत के रस्म रिवाज को पारंपरिक विधि- विधान से निभा रहे हैं,
स्थानीय मान्यताओं के अनुरूप अपने परिजनों के साथ रस्में निभाते हुए सीएम
पिता के श्राद्ध में निभा रहे परंपरा और जिम्मेदारी
भरे दिल से गुरुजी के बेटे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मर्माहत दिल से न सिर्फ एक बेटे का कर्त्तव्य निभा रहे हैं बल्की, राज्य के मुखिया होने की जिम्मेदारी भी वह अपने पैतृक गाँव से ही निभा रहे हैं.
Recent Comments