देवघर (DEOGHAR) : आज से भाजपा मंडल से लेकर प्रखंड स्तर तक तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इस बार तिरंगा यात्रा के जरिए भाजपा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाएगी. इसके लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज देवघर स्थित अपने आवास पर लोकसभा की जनता के बीच तिरंगे झंडे बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के हर घर पर शान से तिरंगा फहराया जाएगा, जिसके लिए उनके द्वारा 1 लाख तिरंगे बांटे गए.
निशिकांत दुबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की ताकत को दर्शाता है. वायुसेना प्रमुख ने जो कहा वह बहुत महत्वपूर्ण है. विपक्षी नेता राहुल गांधी भारत की ताकत पर केवल घटिया बातें करते हैं. उन्हें देश की अखंडता और एकता से कोई सरोकार नहीं है, वह केवल विदेशी ताकतों की मदद से देश के टुकड़े-टुकड़े करने में लगे हैं और भारत को तोड़ने की चाह रखने वालों का समर्थन कर रहे हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि यही वजह है कि राहुल गांधी चुनाव आयोग, सेना, ट्रंप, ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते रहते हैं हम किसानों और छोटे उद्योगों के लिए ट्रंप से कोई समझौता नहीं करेंगे. भारत रूस से तेल खरीदता रहेगा. निशिकांत दुबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बर्बाद करने का काम किया, इसलिए इस बार की तिरंगा यात्रा विपक्ष के मुंह पर तमाचा होगी.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments