TNP DESK:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जहां देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद सोशल मीडिया पर एक नाम फिर से चर्चा में आ गया है वो नाम है सीमा हैदर. सीमा हैदर वही महिला है जो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते से भारत पहुंची थी और फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रही है. बता दे न तो उसके आने का तरीका वैध था,न ही कोई भारतीय नागरिकता. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार के इस आदेश के बाद सीमा हैदर को भी भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा?
आखिर कौन है सीमा हैदर?
सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली है जो पबजी पर सोशल मीडिया गेम के ज़रिए भारत के एक युवक से प्रेम में पड़ गई थी. इसके बाद वह नेपाल के रास्ते भारत आई और बिना वैध वीजा या पासपोर्ट के यहीं आ कर अपना घर बसा ली.यह मामला पहले भी देशभर में सुर्खियों में रहा था, और अब सरकार के नए आदेश के बाद यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है.
सुरक्षा एजेंसियां पहले से नजर में रखे हुए हैं सीमा हैदर को
जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर पर पहले ही सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है. बता दे उसके भारत में रहने को लेकर जांच भी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की ओर से सीमा को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. न ही उसका भारत में रहने को वैध बताया गया है और न ही उसे भारत छोड़ने के लिए आधिकारिक रूप से कहा गया है.
सरकारी आदेश और विशेषज्ञों की राय
बीते दिनों आतंकी घटना के बाद सरकार ने पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया है.वही विशेषज्ञों का कहना है कि जैसा कि हम सब जानते है सीमा हैदर अवैध रूप से भारत में आई हुई थी और उसके पास कोई वीजा या पासपोर्ट हैं.इसलिए उस पर कार्रवाई की पूरी संभावना है. सरकार के आदेश के दायरे में वह भी आ सकती है.
सीमा हैदर का रो-रोकर बुरा हाल
इन घटनाओं के बीच सीमा हैदर भावुक हो गई है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वह बार-बार रोती हुई नजर आ रही है और अपनी मजबूरी बयान कर रही है.उसका कहना है कि वह भारत में रहना चाहती है और उसे यहां की ज़िंदगी से लगाव हो गया है. लेकिन सरकार का आदेश उसके भविष्य को संकट में डाल रहा है.
सीमा के मासूम बच्चों और सचिन का क्या होगा
हम सब जानते है कि सीमा के साथ उसके पांच छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. जो अब भारत में हैं, स्कूल जा रहे हैं, हिंदी बोलते हैं, भारतीय माहौल में पले-बढ़े हैं. सवाल ये है कि अगर सीमा को भेजा गया,तो इन मासूमों का क्या होगा?"क्या उन्हें भी साथ भेजा जाएगा? या फिर उन्हें भारत में ही छोड़ा जाएगा? और सबसे बड़ा सवाल—सचिन?.सचिन, एक भारतीय नागरिक, जो सीमा से प्यार करता है, और उसी के लिए हर कानून-समाज की दीवार लांघ चुका है.अगर सीमा को वापस भेजा गया… तो क्या ये प्यार भी दम तोड़ देगा?"
Recent Comments