पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक पुलिस जवान की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक जवान की पहचान विजय उरांव के रूप में हुई है, जो पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी गांव का निवासी था. विजय उरांव पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, मुसाबनी में प्रशिक्षण ले रहा था और हाल ही में देवघर में श्रावणी मेला ड्यूटी पर तैनात था. पुलिस के अनुसार, गुरुवार को लेस्लीगंज के जंगल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जाँच के बाद शव की पहचान विजय उरांव के रूप में हुई. प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि जवान की गला घोंटकर और पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेज दिया गया है.
विजय उरांव की पत्नी ने पुलिस को बताया कि श्रावणी मेला ड्यूटी के बाद से उनके पति से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. उन्होंने अपने पति की तलाश के लिए कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. साथी जवान भी विजय की तलाश कर रहे थे. इस मामले को लेकर उनकी पत्नी ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, मुसाबनी और पलामू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.
वहीं इस मामले को लेकर लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को बरामद शव की पहचान पुलिस जवान विजय उरांव के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जवान की गला दबाकर और पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को कई बातों की जानकारी दी है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बता कि पुलिस जवान कई दिनों से लापता था. पुलिस हत्या के कारणों को पता लगाने में जुट गई है.
Recent Comments