रांची(RANCHI): अगर आप भी मई की गर्मियों का मजा लेने हैदराबाद, रक्सौल, चर्लपल्ली या गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो फिर अपने सामान की पैकिंग करने से पहले ट्रेन के बारे में जरूर पता कर लें. क्योंकि, ऐसा भी हो सकता है जिस ट्रेन से आप सफर करने वाले हो वह रद्द हो गई हो. दरअसल, झारखंड से चलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में अगर आपकी ट्रेन भी रद्द हो गई होगी तो आपको फिर परेशानी हो सकती है. इसलिए एक बार अपने ट्रेन के स्टेटस को जरूर चेक कर लें.
बता दें कि, नॉन इंटरलॉकिंग और रेल पटरियों के विस्तार सहित कई अन्य विकास कार्यों को लेकर कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. जिस कारण कई ट्रेनों को रद्द को किया जा रहा है. ऐसे में नागपुर मंडल के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारखंड से चलने व गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसमें हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं.
रांची से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
चर्लपल्ली दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17007) 29 अप्रैल को रद्द रहेगी.
दरभंगा चर्लपल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17008) 2 और 6 मई को रद्द रहेगी.
हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 17005) 1 मई को रद्द रहेगी.
रक्सौल हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 17006) रक्सौल से 4 मई को रद्द रहेगी.
वास्को द गामा- जसीडीह एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17321) 2 मई को रद्द रहेगी.
जसीडीह वास्को द गामा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 17322) 5 मई को रद्द रहेगी.
मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13425) 3 मई को रद्द रहेगी.
सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13426) 5 मई को रद्द रहेगी.
Recent Comments