टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप भी दिवाली और छठ पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पहले एक बड़े बदलाव के बारे में जान लेना चाहिए. बता दें, 1 अक्टूबर से ट्रेन टिकट बुकिंग का नया नियम लागू हो रहा है. ये नियम पहले केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू हुआ था, लेकिन अब ये जनरल रिजर्वेशन टिकट पर भी लागू होगा.
दरअसल रेल टिकट की बुकिंग में हो रही गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए इंडियन रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. इस निर्णय के तहत 1 अक्टूबर 2025 से नए नियम लागू होंगे. नए नियमों के मुताबिक, रिजर्वेशन खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट तक केवल वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पहले से पूरा हो चुका है. फिलहाल यह प्रावधान केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू रहेगा.
रिजर्वेशन टिकट से जुड़ा यह नया नियम केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ही लागू होगा. वहीं PRS काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए पहले की तरह ही प्रक्रिया बनी रहेगी. यानी काउंटर पर बिना आधार वेरिफिकेशन भी टिकट मिल सकेगा. लेकिन ऑनलाइन बुकिंग में 1 अक्टूबर से केवल आधार वेरिफाइड अकाउंट को ही प्राथमिकता दी जाएगी. शुरुआती 15 मिनट तक आधार वेरिफाइड अकाउंट के अलावा किसी अन्य को बुकिंग की अनुमति नहीं होगी.
ध्यान देने वाली बात यह है कि रेलवे ने जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड देना जरूरी होगा. यह नियम आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू रहेगा.

Recent Comments