पटना(PATNA):बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने आम जनता और मीडियाकर्मियों के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है. आदेश के अनुसार, अब कोई भी पुलिस पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति में सेल्फी की अनुमति नहीं देगा.

अधिकारियों के साथ ली गई सेल्फियों का होता है गलत इस्तेमाल 

हाल के दिनों में पुलिस अधिकारियों के साथ ली गई सेल्फियों के गलत इस्तेमाल की शिकायतें बढ़ी थीं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया. डीजीपी ने साफ कहा कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान भी सेल्फी लेना प्रतिबंधित रहेगा.

डीजीपी के आदेश पर उठा विवाद

हालांकि, इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है. कई लोग इसे जनता और पुलिस के बीच की दूरी बढ़ाने वाला कदम बता रहे है.मीडियाकर्मियों का कहना है कि पारदर्शिता और सहज संबंध बनाए रखने के लिए ऐसे प्रतिबंध ठीक नहीं है.आदेश को लेकर बहस तेज हो गई है.