रांची(RANCHI) : राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में टेंडर ग्राम की रहने वाली एक लड़की के घर में घुस कर चार युवकों ने पेट्रोल डाल दिया. जिससे लड़की की आँख को नुकसान पहुंचा है. आनन फानन में घर वाले उसे अस्पताल ले कर पहुंचे जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की जाँच में रांची पुलिस जुट गयी है. पेट्रोल डालने के बाद लड़को की योजना क्या थी, इसपर भी जाँच की जा रही है.
इस पूरे मामले को देखने से ही दुमका पेट्रोल कांड की तस्वीर सामने आ रही है. जब घर में सो रही लड़की पर पेट्रोल डाल कर युवक ने ज़िंदा जला कर उसकी ज़िन्दगी ही खत्म दी थी. अब जब रांची के कांके में वापस से पेट्रोल कांड सामने आया है. इसपर पुलिस गंभीरता से जाँच कर रही है. आखिर पेट्रोल डालने के बाद क्या लड़की को जलाने की योजना थी. या फिर डराने की कोशिश की गयी है.
बच्ची कश्यप मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती है. डॉक्टर भारती कश्यप ने बताया कि बच्ची की हालत सही है.आँख में पेट्रोल जाने की वजह से थोड़ी दिक्कत हुई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. एक से दो दिन बच्ची की आँख ठीक हो जाएगी.
इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि लड़की पर एसिड अटैक नहीं हुआ है. पेट्रोल या केरोसिन डाला गया है. डॉक्टर के मुताबिक लड़की पूरी तरह ठीक है. पूछताछ के बाद इसमें कोई नई जानकारी सामने आएगी.
बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर में दोपहर बैठी हुई थी. इसी बीच चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने लड़की पर बिना कुछ देखें बोतल से निकाल कर पेट्रोल डाल दिया. लड़की चिल्लाने लगी. जिससे उसके घर के लोग दौड़े तब देखा कि कुछ लड़के भाग रहे है. इसके बाद तुरंत पुलिस को सुचना दी गयी. सूत्रों ने बताया कि लड़की की शादी हाल में ही होने वाली थी. ऐसे में सभी बिंदुओं पर पुलिस जाँच कर रही है.
Recent Comments