टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो याचिका में दावा किया गया है कि पर्यटकों की सुरक्षा की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि गृह मंत्रालय और राज्यों को हिल स्टेशनों पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया जाना चाहिए.
याचिका में पर्यटन स्थलों, खासकर दूरदराज के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में उचित चिकित्सा सुविधाएं स्थापित करने के निर्देश देने की भी मांग की गई है. ताकि आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके. दायर याचिका में कहा गया है कि उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से पर्यटन क्षेत्र पर निर्भर करती है, क्योंकि गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. आतंकवादी हमले इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में पर्यटकों के लिए सुरक्षा उपाय करना बहुत जरूरी हो जाता है.
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. सेना की वर्दी पहने आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, उनके पहचान पत्र चेक किए और फिर उन्हें हिंदू बताकर गोली मार दी. मरने वाले 26 लोगों में से ज़्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक हैं.
Recent Comments