रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन बाबूलाल मरांडी ने बड़ा बयान दिया है. भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रहा है और अपराध रोकने के प्रति गंभीर नहीं है. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में अपराधी बेलगाम और बेखौफ हैं. अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है, क्योंकि अब पुलिस पुलिसिंग नहीं बल्कि वसूली कर रही है. पुलिस बालू, कोयला, गिट्टी और लोहे में लगी हुई है और यही सभी हत्याओं का कारण है. अपराधी गोली मारकर भाग जाते हैं तो पुलिस बाद में पहुंचती है.
झारखंड में विधि व्यवस्था बिगड़ने के पीछे एक बड़ा कारण अधिकारियों की लापरवाही है. जितने भी जिले के एसपी हैं वह कोयला गिट्टी बालू की सेटिंग करने में लगे रहते हैं. इसके अलावा थाना के थानेदार और सिपाही तक वसूली कर रहे हैं. कहां से पैसा आ जाए सिर्फ इसमें जब अधिकारी रहेंगे तो अपराधी बेलगाम होंगे ही.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रांची के ही एसपी डीजीपी में प्रमोट हो गए फिर भी एसपी के पद पर बने हुए हैं. इसके अलावा DGP कई पद पर बने हुए हैं. ACB के DG है CID के भी DG हैं. जबकि झारखंड में अधिकारियों की कमी नहीं है. फिर भी किसी एक अधिकारी पर मेहरबानी झारखण्ड के लोगों के लिए परेशानी बन रहीं है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments