टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए तीखा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए है. सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड के प्रमुख शहर अब अपराध के गढ़ बन गए हैं. झारखंड पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन का काम अब कोयला और बालू लदे ट्रकों और दोपहिया वाहनों से अवैध वसूली तक सीमित रह गया है. न कि जनता की रक्षा करना. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची की हालत तो जगजाहिर है, पिछले कुछ दिनों से जमशेदपुर में गोलीबारी और हत्या की भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं. बाबूलाल मरांडी ने मांग की है कि जमशेदपुर पुलिस मामले में अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करे और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे.
नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जमशेदपुर में करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने की दुखद सूचना प्राप्त हुई.
झारखंड के प्रमुख शहर अब अपराध का गढ़ बन चुके हैं. जमशेदपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार गोलीबारी और हत्या की खौफनाक वारदातें सामने आ रही हैं. अपराध के मामले में तो राजधानी रांची का हाल तो सर्वविदित है. पुलिस प्रशासन का कार्य सिर्फ कोयला बालू लदे ट्रकों और दोपहिया वाहनों से अवैध वसूली करने का रह गया है. @jamshedpurpolice मामले में तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कारवाई सुनिश्चित करें.
जमशेदपुर में करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने की दुखद सूचना प्राप्त हुई।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 21, 2025
झारखंड के प्रमुख शहर अब अपराध का गढ़ बन चुके हैं। जमशेदपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार गोलीबारी और हत्या की खौफनाक वारदातें सामने आ रही हैं। अपराध…
करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के बाद बढ़ा बवाल
रविवार की रात करणी सेना के अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश व्याप्त है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने डिमना चौक को जाम कर दिया. बताते चलें कि विनय सिंह को उस समय गोली मारी गई जब वो एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा क्षेत्र में अपने सहयोगी के साथ एक होटल में बैठे थे. अचानक अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए.
Recent Comments