दिल्ली(DELHI): भोजपुरी सुपरस्टार और लोकसभा चुनाव लड़ चुके पवन सिंह ने अचानक दिल्ली में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है. खास बात यह रही कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद थे.
लोकसभा चुनाव के दौरान बढ़ी थी दोनों के बीच दूरियां
लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक रूप से आमने-सामने थे और मंच से तीखे बयानबाजी भी हुई थी. लेकिन अब दोनों नेताओं का एक साथ दिखना कई सवाल खड़े करता है. क्या यह मुलाकात राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है या फिर भविष्य में किसी नए गठजोड़ की तैयारी?
मुलाक़ात से राजनीतिक सरगर्मी
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान बिहार की मौजूदा सियासत, एनडीए की ताकत बढ़ाने और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई. हालांकि, अभी तक पवन सिंह या उपेंद्र कुशवाहा की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.बिहार की राजनीति में यह मुलाकात नई संभावनाओं और समीकरणों की ओर इशारा कर रही है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह केवल एक औपचारिक भेंट नहीं, बल्कि आने वाले समय में बड़े बदलाव की झलक हो सकती है.

Recent Comments