TNP DESK:  राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में दशहरा के अवसर पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी त्यागराजन समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और दशहरा कमिटी ट्रस्ट के सदस्यों से फीडबैक लिया.

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि पूर्व में घटित हादसों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान और उसके आसपास 135 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

प्रशासन के अनुसार, लाखों दर्शकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं और यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती होगी.

यातायात पुलिस ने जानकारी दी कि गांधी मैदान की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे यातायात निर्देशों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें. हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. प्रशासन का दावा है कि दर्शकों को सुरक्षित, सहज और सुव्यवस्थित माहौल उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है.