टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिवंगत पोप फ्रांसिस्को श्रद्धांजलि दी. वेटिकन सिटी पहुंचकर उन्होंने भारत की ओर से पोप फ्रांसिस के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि दी. उनके साथ भारत सरकार में मंत्री किरण रिजूव मौजूद थे. भारतीय प्रतिनिधि मंडल में मत्स्य पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डिसूजा भी थे. भारत ने पोप के निधन पर 3 दिन के राजकीय सुख की घोषणा कर रखी है.
विश्व के बड़े राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मालूम हो कि वह फ्रांसिस पोप का निधन 88 साल की उम्र में हो गया. भारत ने भी पीप के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा की थी. भारत ने राजकीय शोक के राष्ट्रीय ध्वज झुका रहा. पोप फ्रांसिस कई बीमारी से ग्रसित थे.
विश्व के बड़े नेताओं ने भी पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी. विश्व के बड़े नेताओं ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की भी वेटिकन सिटी पहुंचे.
वेटिकन सिटी के अधिकारियों ने कहा कि 164 प्रतिनिधि मंडलों की आगमन हुआ. जिन्होंने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल मं क्यों, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, स्पेन के राजा फेलीप और रानी लेटिजिया, हंगरी के राष्ट्रपति विक्टर ओर्बन, रेजिना, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली ने भी अंतिम दर्शन किए हैं.
Recent Comments