टीएनपी डेस्क - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध है. इस घिनौनी वारदात की निंदा की जा रही है. अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने इस आतंकी घटना की निंदा की है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा अधूरी छोड़कर दिल्ली वापस आ गए. उधर केंद्रीय गृहमंत्री घटनास्थल का मुआयना करके दिल्ली लौट आए हैं.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सीसीएस की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) की बैठक की है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में ग्राउंड रिपोर्ट से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. प्रधानमंत्री ने ताजा हालात की समीक्षा की. कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की रणनीति पर चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से भी सभी संबंधित पहलुओं पर चर्चा की.
देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा, कार्रवाई की मांग
हमारे गांव में 27 पर्यटन को आतंकियों ने भूल डाला है इस घटना से मानवता डोल गई है. धर्म पूछ कर आतंकवादियों ने पुरुषों को मारा है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हेलीकॉप्टर से घटनास्थल का दौरा किया. अधिकारियों से बात की. इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी. पीड़ित लोगों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस घटना को देश नहीं भूलेगा. देश में इस घटना को लेकर गुस्सा है. भारत सरकार इसका जवाब देगी.आतंकियों का खात्मा किया जाएगा.
Recent Comments