TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग के द्वारा बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य पिछले एक महीने से युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है. इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध अब सड़क पर उतरकर विपक्ष करने लगा है.बिहार बंद के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंच गए हैं. राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के  के नेता पटना इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक विरोध मार्च करेंगे. 

RJD नेता तेजस्वी यादव ने क्या कहा

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पूरा बिहार बंद है, चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुका है. वोटर लिस्ट से गरीब लोगों के नाम हटाने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है, पहले ये नाम हटाए जाएंगे, फिर पेंशन, फिर राशन हटाएंगे, इसी को लेकर महागठबंधन के दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया है. इसके साथ ही ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का ऐलान किया है, हम उनका समर्थन करते हैं. राहुल गांधी भी इसमें उनका साथ देने आ रहे हैं. चुनाव आयोग एक राजनीतिक दल का प्रकोष्ठ बन गया है. चुनाव आयोग खुद कन्फ्यूज है... हम हर मंच पर लड़ेंगे, चाहे वह सड़क हो, सदन हो या न्यायालय..."

पूरे बिहार में चक्का जाम का ऐलान 

आज पूरे बिहार में इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों ने चक्का जाम का ऐलान किया है. इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय जनता दल, भाकपा माले, कांग्रेस एवं अन्य वाम दलों ने चक्का जाम को लेकर बिहार के अलग अलग जिलों में सड़कों पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.  वहीं कई जगहों पर सड़क जाम कर चुनाव आयोग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नेता और कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं. 

जानिए क्या है मांग

इन लोगों ने सरकार और चुनाव आयोग से विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का मांग किया है और साथ ही साथ आरोप लगाया है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है ,ताकि बड़ी संख्या में लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया जाए.