टीएनपी डेस्क: जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश ने कोहराम मचा दिया है. यहां के रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में रविवार सुबह बादल फट गया है तो वहीं जिले के ही बनिहाल इलाके में कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं भी घटित हो गई है. जिससे इलाके में भारी तबाही मच गई है. पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वहीं, बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है.
इधर, लगातार हो रही बारिश व बादल फटने के कारण नाले का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में पानी घुस गया है. बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. 100 से अधिक घर तबाह हो गए हैं. पहाड़ों का मलबा गांवों की तरफ बह कर आ गया है. जिसकी चपेट में कई लोग और घर आ गए हैं. पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
लैंडस्लाइड के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं. वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. कई वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम साफ होने के बाद ही हाईवे पर सफर करें.
Recent Comments