TNP DESK: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकली गई है. इस भाटी प्रक्रिया के तहत 309 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई तक है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ BSC की डिग्री या इंजीनियरिंग में डिग्री (किसी एक सेमेस्टर में मैथ्स या फिजिक्स की पढ़ाई) होनी चाहिए.
आयु सीमा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 24 मई 2025 के अनुसार की जाएगी .
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपए प्लस जीएसटी आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और एएआई के साथ एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी करने वालों को छूट दी जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
40,000 - 1,40,000 रुपए प्रति माह
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी एग्जाम, वॉयस या साइकोलॉजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाएं
अब जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें
लॉगिन करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड जानकारी दर्ज कर दें
अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट कर दें
अब फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें
Recent Comments