टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पलामू की कंडा घाटी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें कार चालक सह कार के मालिक की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हैं. आपको बताते चलें कि यह घटना सोमवार की सुबह की है. बताया जाता है कि गढ़वा जिले के रमकंडा थाना के रक्सी गांव से छतरपुर थाना के खोड़ी गांव बारात लौट रही थी.
इसमें छतरपुर निवासी कार मालिक सह चालक सत्येंद्र यादव अपनी कार लेकर गया था. लौटते समय उसकी कार में चार अन्य लोग सवार हो गए. इसी दौरान घाटी में हाइवा ने कार को चपेट में ले लिया. इससे कार रोड किनारे गिर गई और कार चला रहे सत्येंद्र यादव की मौत हो गई. घटना में शामिल चार अन्य लोगों को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
Recent Comments