सरायकेला(SARAIKELA): दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा रेल मंडल के अधीन सरायकेला जिला के चांडिल जंक्शन स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह दो गुड्स ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर की ओर से पुरुलिया की ओर डाउन लाइन पर जा रही आयरन लदा गुड्स ट्रेन चांडिल स्टेशन पार करने के पश्चात पटरी से उतर गई. पटरी से उतरे ट्रेन के डब्बे विपरीत दिशा से आ रही दूसरी गुड्स ट्रेन के डब्बे से टकराई जिसके कारण विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन के कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए. घटना सुबह के करीब 4 बजे की बताई जा रही है. घटनास्थल पर रेलवे की बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है. हालांकि घटना कैसे घटी इसका खुलासा नहीं हो सका है.

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सुबह-सुबह एक मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पारकर पुरुलिया की ओर जा रही थी. इस दौरान अचानक ट्रेन में ज़ोरदार गड़गड़ाहट की आवाज आई. आवाज सुनकर लोग उस ओर देखने के लिए दौड़ पड़े. यह घटना पितकी रेलवे गेट और स्टेशन के बीच घटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुड्स ट्रेन के बदले अगर कोई यात्री ट्रेन होती तो जान माल की बड़ी क्षति हो सकती थी. हालांकि रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और घटना की जांच शुरू हो चुकी है.

रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल