TNP DESK- झारखंड के सरायकेला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.आदित्यपुर थाना परिसर में ही पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया. परिवार वाले अब पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं .यह घटना हुई है शुक्रवार की दोपहर बाद. इसके बाद तो पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए. बड़े अधिकारी भागे भागे थाना पहुंचे .जानकारी के अनुसार एक दुकान चलाने वाले अनिल महतो ने शुक्रवार की दोपहर चादर के बॉर्डर को फाड़कर थाना में ही पंखे से लटक गया. पुलिसकर्मियों ने जब उसे देखा तो आनन फानन में अनिल महतो को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार वाले पुलिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं. आरोपी पर एक महिला ने आरोप लगाया था कि वह उसकी बेटी को परेशान कर रहा है. इस आधार पर अनिल महतो को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था. उसके मोबाइल में बातचीत के कुछ अंश भी मिले हैं. जिसे उसने मिटाने का भी प्रयास किया था. पुलिसकर्मी दूसरे काम में व्यस्त थे, इसी बीच अनिल महतो ने आत्महत्या कर ली.सवाल उठ रहे है कि जब पूछताछ के लिए बुलाया गया था,तो उसपर थाना में मौजूद कर्मियों और अधिकारियों की नजर क्यों नहीं थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments