पटना (PATNA) : तेजस्वी यादव के सभा में प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने अपने बयानों से एक बार फिर बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, "हमने पहले भी कहा है और फिर कहते हैं, किसी की माँ-माँ होती है. मां अपने संतान को पैदा करती है और 9 महीने अपने गर्भ में रखती है. ऐसे में जिन लोगों ने मां को गाली देने का काम किया है, उंगली उठाने का काम किया है, उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवा कर उनको जेल भेजना चाहिए. हम राज्य सरकार से और केंद्र सरकार से मांग करते हैं, जो मां शब्द को अपमान करने का काम कर रहे हैं, उनको जल्द से जल्द जेल भेजे, हम यह मांग करते हैं. हम इसका समर्थन करते हैं.
पहले राहुल गांधी की सभा में फिर तेजस्वी की सभा में प्रधानमंत्री की माँ को गाली देने पर उन्होंने कहा की, हम बिहार सरकार से और केंद्र सरकार से गली देने वाले व्यक्ति को जेल भेजने की मांग करते हैं. और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे. हमारे साथ हमारी पार्टी जनशक्ति जनता दल, महुआ में आंदोलन करने का काम करेगी.
Recent Comments