टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पति को छोड़कर दूसरे युवक के साथ एक महिला कोलकाता भाग गई थी. वहां से लौटने के 10 दिन बाद ही फांसी लगाकर जान दे दी. इधर, महिला के मायकेवालों ने बेटी के ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बभने गांव का है.

यहां के सुनील पासवान की 30 वर्षीय पत्नी संगीता देवी ने मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे महुआ के पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में आसपास के लोग एवं प्रतापपुर थाना पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर महिला के शव को पेड़ से उतार कर थाना लेकर आयी. आवश्यक कार्रवाई करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है.

इधर, गांव वाले और महिला के परिजनों का कहना है कि महिला का मायके गया जिला के मैगरा गांव में है. दो महीने पहले वह अपने मायके के ही एक युवक के साथ कोलकाता चली गई थी. वहां वह उसके साथ करीब 40 से 45 दिन रही. करीब 10 दिन पहले ही वह ससुराल अपने पति के घर बभने आई थी. इसके बाद से ही ससुरालवाले उससे नाराज रहते थे.

किसी दूसरे लड़के के साथ कोलकाता भागने की बात पति सुनील को पच नहीं रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होते रहता था. सोमवार को भी दोनों के बीच बहस हुई थी. मंगलवार की सुबह वह करीब चार बजे जागी. ससुरालवालों के लिए खाना बनाया और करीब पांच से छह के बीच में घर से निकल गई. इसके बाद वह घर के पास ही एक पेड़ में फांसी लगा ली. जब सुबह गांव के लोग खेत की ओर गए तो महिला की लाश पेड़ से लटकता देखा. इसके बाद यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.