टीएनपी डेस्क(TNP DESK):परीक्षा हमारे पढाई लिखाई का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है इस समय हम काफी ज्यादा ध्यान लगाकर पढ़ते हैं ताकि परीक्षा का परिणाम अच्छा आये.वही परीक्षा के दौरान हॉल में स्थित शिक्षक काफी ज्यादा सख्त होते है जो थोड़ी सी भी गतिविधि करने पर डांटने लगते है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा सा छात्र और मास्टर साहब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर सभी का दिल खुश हो रहा है.
वीडियो को अब तक का सबसे क्यूट वीडियो बताया जा रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को अब तक का सबसे प्यारा वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि परीक्षा हॉल में सभी बच्चे अपनी उत्तर पुस्तिका भरने में लगे हुए है, वही एक बच्चा अपनी बेंच पर माथा रख सो रहा है.जैसे ही मास्टर साहब की नजर में बच्चे पर पड़ी वह वहां पहुंच गए.और उसके सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए जगाते है और जैसे ही बच्चे की नींद खुली वह इधर-उधर परेशान होकर देखने लगा.तभी उसे देख कर कक्षा के सभी बच्चे जोर-जोर से हंसने लगते है और शिक्षक भी अपनी हंसी पर नियंत्रण नहीं कर पाते और वह भी हंसने लगते है.
बच्चे और टीचर के इस प्रेम को देखकर खुश हो गया लोगो का दिल
वीडियो में बच्चे के क्यूट से जेस्चर को देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. वही टीचर के इतने प्यार भरे अंदाज़ में बच्चे को जगाना लोगों का दिल जीत रहा है.लोग कह रहे हैं कि किसी का दिल जीतने के लिए किसी बड़े कारनामे को करना ज़रूरी नहीं होता है आप छोटी-छोटी चीज़ों से ही लोगों का दिल जीत सकते है जैसे इस मास्टर साहब ने जीत लिया है.
प्रभात सर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है
इस वीडियो को खुद प्रभात सर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sir__prabhat_ से शेयर किया है.जो उडीसा के रहने वाले हैं इस वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है. वही कई लाख लाइक किए गए है. लोग इस पर काफी प्यारा-प्यारा कमेंट भी कर रहे है.आप इस वीडियो को देखें और आनंद लें.
Recent Comments