टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गर्मी के मौसम में जहां लोग ठंडी और शांत जगहों में जाना पसंद करते है .तो ऐसे में झारखंड के जमशेदपुर शहर के पास स्थित दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है. हरियाली से घिरा, पहाड़ों की श्रृंखला और जानवरों से घिरा यह क्षेत्र नेचर लवर्स और एडवेंचर के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

दलमांचल स्विमिंग पूल 

दलमांचल स्विमिंग पूल जमशेदपुर के पास स्थित एक सुंदर स्थल है, जो नेचर की खूबसूरती और आराम के लिए जाना जाता है.यह स्विमिंग पूल दलमांचल-आवर खेत रिसॉर्ट का हिस्सा है, जो जमशेदपुर के पास स्थित एक प्रसिद्ध रिसॉर्ट है.यह दलमांचल स्विमिंग पूल एक सुंदर पूल है, जो दिनभर खुला रहता है.साथ ही पूल के पास खाना-पीना न करना, और पूल में किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थों का प्रयोग न करना का आदेश दिया जाता है.इस रिसॉर्ट में एक रेस्टुरेंट है, जो अलग अलग  प्रकार के डिशेज सर्व करते है .सबसे अच्छी बात ये है कि यह आराम और मनोरंजन की सुविधाएँ उपलब्ध हैं. साथी ही बोनफायर, इंडोर गेम्स, और लॉन.

दलमा रेंज की खास बातें

ज्योग्राफिकल लोकेशन: दलमा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी जमशेदपुर से लगभग 10-15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है .बता दे यह सिंहभूम जिले में फैला हुआ है और इसकी ऊंचाई लगभग 3000 फीट है. गर्मी के मौसम में यहां का तापमान शहर के मुकाबले काफी कम रहता है, जो इसे एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस बनता है.

जंगली जानवरों का बसेरा :

दलमा सैंक्चुअरी मुख्य रूप से हाथियों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इसके अलावा यहां हिरण, तेंदुआ, भालू, नीलगाय, लोमड़ी, जंगली बिल्ली, और भी अलग अलग प्रकार के पक्षी भी देखने को मिलते हैं.वही वाइल्डलाइफ  फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह बेस्ट फोटोग्राफी स्पॉट हो सकता है.

ट्रैकिंग और एडवेंचर:

यहां कई ट्रैकिंग रूट हैं जो आपको रोमांचक अनुभव देते हैं.ट्रैकिंग करते हुए आप जंगल की शांति, पक्षियों की चहचहाहट और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. दलमा टॉप तक का रास्ता चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन वहाँ से दिखने वाला नजारा बेहद खूबसूरत होता है.

दलमा के मंदिर और धार्मिक महत्व:

यहां एक प्रसिद्ध शिव मंदिर भी है जो खासकर श्रावण माह में श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहता है. मंदिर से घाटी का यह दृश्य अत्यंत मनमोहक होता है.

गर्मी के मौसम में क्यों जाएं?

गर्मियों में दलमा की हरियाली और ठंडी वातावरण लोगों को राहत देती है. शहर की भागदौड़ और चिलचिलाती गर्मी से दूर यह जगह प्राकृतिक सुकून देती है.सूरज की रोशनी में चमकते पहाड़, हल्की ठंडी हवा और पक्षियों की आवाजें मन को प्रसन्न कर देती हैं.

रिपोर्ट: प्रिया झा