रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज पहला दिन है. ऐसे में सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है और सदन के पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2025-2026 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया गया, जो कुल 4296.60 करोड़ रुपये का है. बताते चलें कि सदन में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट पेश किया. यह अनुपूरक बजट राज्य के विकास और कल्याणकारी योजनाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में इस बजट पर वाद विवाद होगा.
विधानसभा मॉनसून सत्र के पहले दिन 4296.60 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट हुआ पेश
झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज पहला दिन है. ऐसे में सदन की कार्यवायी शुरू हो चुकी है.

Recent Comments