TNP DESK- बिहार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बुधवार को सिवान की कार्यपालक अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की. टीम ने एक साथ कुल तीन ठिकानों पर छापेमारी की है, जिनमें उनका पैतृक घर लखनऊ (उत्तर प्रदेश) भी शामिल है.

71 लाख से अधिक की आय से अधिक संपत्ति का आरोप

जांच एजेंसी के अनुसार, अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव ने अपनी ज्ञात आय से 71,01,908 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की है. प्रारंभिक जांच में कई अचल संपत्तियों और बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन के सबूत मिले हैं.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब अनुभूति श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रष्टाचार की कार्रवाई हुई हो. वर्ष 2021 में भी विशेष निगरानी इकाई ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बावजूद अब दोबारा भारी गड़बड़ी सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है.

लखनऊ से सिवान तक दबिश

SVU की टीम बुधवार सुबह से ही छापेमारी अभियान चला रही है. छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, प्रॉपर्टी डीड और डिजिटल सबूत जब्त किए जाने की सूचना है.

भ्रष्टाचार पर सख्त निगरानी

बिहार में पिछले कुछ वर्षों से विशेष निगरानी इकाई लगातार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामलों में छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई से विभागीय महकमे में हड़कंप मच गया है.