टीएनपी डेस्क - पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव व्याप्त है. पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर चौतरफा हमला कर सकता है. कई ऐसे कदम उठाए भी गए हैं जिससे पाकिस्तान में हालत खराब हो रही है. इधर एक बड़ी खबर यह आई है कि पाकिस्तानी सेना के भीतर संकट उत्पन्न हो गया है. संकट इसलिए की सैनिकों को भारत के साथ युद्ध की आशंका सता रही है. इस कारण बहुत सारे सैनिक डरे हुए हैं.
सेना के इस व्यवहार से पाकिस्तानी सरकार परेशान
युद्ध की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान डरा हुआ है. आतंकवादियों को संरक्षण देने के कारण भारत उसको सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है. इधर विश्व बिरादरी भी आतंकवादी हमले का करारा जवाब देने के लिए भारत के साथ खड़ा है. इधर पाकिस्तानी सेना में कुछ अलग हो रहा है. यहां के बहुत सारे सैनिक नौकरी छोड़ रहे हैं. अपने रेजिमेंट से भाग रहे हैं. इससे संबंधित एक गोपनीय दस्तावेज सामने आया है पाकिस्तान सेना के जनरल हेड क्वार्टर रावलपिंडी से जारी एक गोपनीय एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि पहलगाम की घटना के बाद सेना के जवानों में भय फैला हुआ है और बहुत सारे सैनिक इस्तीफा दे रहे हैं.
मेजर जनरल फ़ैसल मोहम्मद मलिक ने इस एडवाइजरी को जारी किया है. सेना के सभी रैंकों के अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए यह पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के करीब 1200 सैनिकों ने इस्तीफा दे दिया है. 40 से अधिक अफसर भी शामिल हैं. इधर पाकिस्तान सरकार सेना के इससे पलायन को रोकने के लिए सख्ती बरतने का संकेत दिया है. सेना को उनके कर्तव्य और राष्ट्र की रक्षा का दायित्व और उनसे जुड़ी शपथ को याद कराया जा रहा है. फिर भी बहुत सारे सैनिक भाग रहे हैं.
Recent Comments