गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले में जंगली हाथियों के झुंड का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर जंगली हाथियों ने रंका वन क्षेत्र के भौरी गांव में एक वृद्ध महिला को कुचलकर मार डाला. हाथियों के हमले से एक सप्ताह में यह चौथी मौत है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दे दिया है और आगे की प्रक्रिया में जुट गया है.
गढ़वा जिले के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. ये ग्रामीण हाथियों के आतंक से भयभीत हैं और रात-रात भर जागकर अपनी जान बचा रहे हैं. रंका अनुमंडल क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में यह चौथी मौत की घटना है. कल देर रात भी रंका वन क्षेत्र के भौरी गांव में एक वृद्ध महिला चुलबुलिया कुंवर जंगल में जंगली फलों की डोरी तोड़ने गई थी, तभी उसका सामना हाथियों के झुंड से हो गया. हाथी को देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. हाथियों ने वृद्ध महिला को सूंड खींचते हुए अपने पैरों तले कुचल दिया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई.
मुखिया शंभू गुप्ता ने मुआवज़े की मांग की है और हाथियों को इस इलाके से भगाने की मांग की है ताकि ग्रामीणों की जान-माल की रक्षा हो सके. वन विभाग के रेंजर ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है और मृतक के आश्रित को 50 हज़ार रुपये का नकद मुआवज़ा दिया गया है. बाकी साढ़े तीन लाख रुपये की प्रक्रिया आज शुरू होगी. हाथियों को जंगल से भगाने के लिए बंगाल से एक टीम आई है. हाथियों को इस इलाके से भगाने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कुमार
Recent Comments