धनबाद (DHANBAD) : धनबाद नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को स्टेशन रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से बनी दुकानों और कब्जों को हटाया गया. नगर निगम की टीम ने रणधीर वर्मा चौक से लेकर श्रमिक चौक तक यह कार्रवाई की.
स्टेशन रोड पर कई अस्थाई दुकानदारों ने दुकानों के आगे अवैध रूप से शेड और कब्जा कर रखा था. निगम अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे के भीतर दुकान के आगे अधिकतम डेढ़ फीट तक ही जगह का उपयोग करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. निगम ने साफ कर दिया है कि यदि निर्धारित समय में कब्जा नहीं हटाया गया, तो फिर से बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाया जाएगा.
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड पर लगातार जाम और यातायात अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थीं. इसी को देखते हुए निगम ने यह अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सभी दुकानदारों से अपील की गई है कि वे स्वयं सड़क के किनारे का कब्जा हटा लें.
वहीं, यातायात प्रभारी लव कुमार ने कहा कि बरमसिया में ओवरब्रिज मरम्मत कार्य के कारण बैंक मोड़ मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ गया है. इसके चलते श्रमिक चौक से स्टेशन रोड होकर वाहनों की आवाजाही अधिक हो गई है. उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड पर फुटपाथ और स्थायी दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के कारण ट्रैफिक बाधित हो रहा था, जिसे हटाया गया है. उन्होंने दुकानदारों और वाहन चालकों से अपील की कि वे सड़क को पूरी तरह मुक्त रखें ताकि आवागमन में कोई दिक्कत न हो.
रिपोर्ट : नीरज कुमार

Recent Comments