दरभंगा(DARBHANGA): दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की लोहे की खंती से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. आरोपी की पहचान प्रमोद पासवान के रूप में हुई है, जिसकी यह तीसरी शादी थी. मृतका विभा देवी प्रमोद की तीसरी पत्नी थी.

सोते समय सिर पर वार

जानकारी के अनुसार, घटना 26 अगस्त की रात की है, जब विभा देवी सो रही थी. उसी दौरान प्रमोद ने उनके सिर पर लोहे की खंती से वार कर दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने उन्हें डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया, जहां से उन्हें पटना रेफर किया गया. इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में विभा की मौत हो गई. पत्नी की मौत की खबर लगते ही शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की भारी भीड़ आरोपी के घर पर जुट गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पहले भी पत्नी की हत्या कर चुका है आरोपी

मृतका के पिता जीवछ पासवान ने सदर थाने में अपने दामाद प्रमोद पासवान के खिलाफ दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.उन्होंने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही प्रमोद उनकी बेटी से मारपीट करता था और दहेज की मांग करता था. कई बार मामला परिवार के हस्तक्षेप से शांत कराया गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रमोद पासवान की यह तीसरी शादी थी. उसकी पहली पत्नी उसके सनकी स्वभाव से तंग आकर उसे छोड़कर चली गई थी.2019 में हुई दूसरी शादी के बाद प्रमोद ने अपनी दूसरी पत्नी की टेंगारी से गला काटकर हत्या कर दी थी.इस मामले में वह जेल भी गया, लेकिन जमानत पर छूटकर बाहर आ गया. एक साल पूर्व उसकी तीसरी शादी विभा देवी से हुई थी, जिनकी अब उसने हत्या कर दी.

पुलिस की कार्रवाई

सदर थानाध्यक्ष मोती कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.