टीएनपी डेस्क: आजकल अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं. कहीं सास दामाद के साथ भाग जा रही है तो कहीं समधी-समधन. वहीं, इसी बीच एक और मामला सामना आ गया है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. जहां एक ओर सास अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई तो वहीं दूसरी तरफ एक दूल्हे की शादी सास से करवा दी गई. जी हां, उत्तर प्रदेश में एक दूल्हे के साथ स्कैम हो गया है. उसे 21 साल की लड़की की फोटो दिखाई गई और शादी लड़की की मां से करवा दी गई. वहीं, जब दूल्हे ने इसका विरोध किया तो बेचारे के साथ मार-पीट कर दी गई. मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अजीम का निकाह उसके भईया-भाभी ने तय कर दी. अजीम के भईया ने उसे बताया कि ईद के दिन उसका निकाह उसकी भाभी की 21 साल की भतीजी मंतशा से तय कर दिया गया है. मंतशा कंकरखेड़ा के फजलपुर की निवासी है. ऐसे में अपने निकाह वाले दिन अजीम खुशी-खुशी मंतशा से निकाह करने पहुंचा.

लेकिन अजीम की खुशियां मौलवी द्वारा दुल्हन का नाम लेते ही खत्म हो गई. मौलवी द्वारा दुल्हन का नाम मंतशा नहीं बल्कि 'ताहिरा' लिया गया. ऐसे में अजीम को शक हुआ और जब उसने घूंघट हटा कर देखा तो सामने 21 साल की मंतशा नहीं बल्कि उसकी 45 साल की विधवा मां बैठी हुई है.

इसके बाद अजीम ने इस निकाह का विरोध किया लेकिन उसके भईया भाभी ने जबरदस्ती उसका निकाह करवा दिया. ऐसे में जब अजीम दुल्हन को घर लाने से मना करने लगा तो उसके भईया भाभी उसे झूठे बलात्कार मामले में फंसाने की धमकी देने लगे. इसके बावजूद अजीम वहां से निकाह तोड़कर भाग गया और इसकी शिकायत पुलिस को दी.

हालांकि, इस मामले की जांच कर रही ब्रह्मपुरी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र में बताया गया की वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है.