धनबाद(DHANBAD): बंगाल के 61 साल के भाजपा नेता दिलीप घोष और भाजपा नेत्री रिंकू मजूमदार की शादी तो शुक्रवार को हो गई. लेकिन इनकी प्रेम कहानी फिल्मी स्टोरी से कुछ कम नहीं है. शादी के साथ ही दिलीप घोष के जीवन में बड़ा बदलाव आ गया है. लोग बताते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष जब तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कीर्ति आजाद से चुनाव हार गए. तो उदास रहने लगे. उसके बाद रिंकू मजूमदार ने दिलीप घोष को शादी का प्रस्ताव दिया. हालांकि दिलीप घोष ने तुरंत हां नहीं कही , बल्कि अपनी मां और अन्य रिश्तेदारों से सलाह ली. फिर इस रिश्ते के लिए राजी हुए.
कोलकाता का इको पार्क बना लव स्टोरी पॉइंट
बताया जाता है कि इन दोनों की पहली मुलाकात कोलकाता के इको पार्क में हुई थी. दिलीप घोष जब भी शहर में होते, वह इको पार्क में हमेशा जाते. यहीं पर वह राजनीतिक चर्चाएं भी करते थे. बात पहले की है , इसी पार्क में एक दिन उनकी मुलाकात रिंकू से हुई. यह भी बताया जाता है कि दिलीप घोष ने ही रिंकू को भाजपा की महिला शाखा से जोड़ा था. उसी समय से दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई. बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई और अब यह रिश्ता शादी में बदल गया है. रिंकू मजूमदार की पहचान एक मेहनती और समर्पित पार्टी कार्यकर्ता के रूप में रही है.
भाजपा के कई मंचो पर काम कर चुकी है रिंकू मजूमदार
राजनीतिक स्तरों पर कई मंचो पर वह काम कर चुकी है. यह भी कहा जाता है कि रिंकू मजूमदार शादीशुदा रही हैं और उनका एक बेटा भी है. रिंकू मजूमदार ने काफी पहले अपने पति से तलाक ले लिया था. वह बीजेपी में थी तो जरूर, लेकिन उनकी चर्चा तब ज्यादा होने लगी, जब खबर आई कि पश्चिम बंगाल बीजेपी के बड़े नेता दिलीप घोष से वह शादी करने जा रही है. दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार शुक्रवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. दिलीप घोष की उम्र फिलहाल 61 वर्ष है और वह अभी तक वह अविवाहित थे. इसलिए भी यह उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments