टीएनपी डेस्क(TNP DESK):काले नाग को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़ा हो जाता है चाहे वह इंसान हो चाहे वह जानवर.सभी उससे दूर भागने की कोशिश करते है लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों मोंकेश भाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल है. जिसमे बंदर सांप के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है.वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.साथ ही हैरत में है कि बंदर को सांप से डर क्यों नहीं लग रहा है अगर उसने एक डंक भी मारा तो बंदर का काम तमाम हो सकता है.
सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है मोंकेश भाई का वीडियो
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि एक नाग वहां पर फैन फेलाये बैठा है वहीं दूसरा वहां पर फुफकारते हुए आता है, लेकिन बंदर पर इसका कोई असर नहीं होता है ऐसा लगता है वो दोनों को खिलौना समझ रहा है. तभी बंदर के अंदर शरारत सुझती है और वह फुफकारते हुए काले नाग को अपने गले में लपेट लेता है.तभी सांप भी सोचने लगता है कि जंगल में कौन नया खिलाड़ी चूका है.
Bro name is “Aura” fr https://t.co/3sbYBZ9pbK pic.twitter.com/4LsNoUVdjv
— 𝐓𝐨𝐣𝐢. (@FireGoku_) September 20, 2024
अब तक मिल चुके है मिलियन व्यूज
बंदर मामा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. सभी लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है यहीं वजह है कि वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.लोग लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.आपको बताएं कि सांप और बंदर का यह दिलचस्प वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @PostinClips हैंडल से शेयर किया गया है..
लोग वीडियो भर-भरकर रहे है कमेट
बंदर के इस हिम्मत को देखकर लोग परेशान हैं वही इस पर काफी ज्यादा कमेट किया जा रहा है.एक यूजर ने लिखा जो भी कहो, पर मोंकेश भाई में गजब का जिगरा है. दूसरे ने कमेंट किया, ये बंदर तो खतरों का खिलाड़ी निकला. एक अन्य यूजर ने कहा, कोबरा की ऐसी बेइज्जती नहीं करनी थी मोंकेश भाई

Recent Comments