टीएनपी डेस्क: हाल ही में चाइनीज टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने एक नया मॉडल मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च किया है. जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है. स्टाइलिश लुक से लेकर धांसू परफॉर्मेंस के कारण लोग मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं, नया मॉडल लॉन्च होते ही टेक कंपनियां अपने पुराने मॉडल के दामों में कटौती कर देती है. ऐसे में मोटोरोला ने भी अपने पुराने मॉडल Motorola Edge 50 Fusion की कीमत में कटौती कर दी है.
जी हां, कर्व्ड डिस्प्ले और धांसू कैमरा वाले Motorola Edge 50 Fusion की कीमत कम हो गई है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इसकी कीमत घट गई है. फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर 5000 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे इस फोन की कीमत 25,999 से सिर्फ 20,999 रुपए हो गई है. साथ ही में इस मॉडल पर बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
इतने का मिल रहा डिस्काउंट
बता दें कि, Motorola Edge 50 Fusion के 8GB+128GB वाले वेरिएंट पर 19% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे 25,999 रुपए वाला यह मॉडल सिर्फ 20,999 रुपए में आपको मिल जाएगा. इसके अलावा किसी भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2 हजार का बैंक ऑफर भी मिलेगा. जिससे इस फोन की कीमत घट कर सिर्फ 18,999 रुपए हो जाएगी. साथ ही आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. जिसमें मोटोरोला के पुराने मॉडल को एक्सचेंज करने पर Motorola Edge 50 Fusion की कीमत और भी कम हो जाएगी.
वहीं, Motorola Edge 50 Fusion के 12GB+256GB वाले वेरिएंट पर 17% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे 27,999 रुपए वाला यह मॉडल सिर्फ 22,999 रुपए में आपको मिल जाएगा. इसके अलावा किसी भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2100 रुपए का बैंक ऑफर भी मिलेगा. जिससे इस फोन की कीमत घट कर सिर्फ 20,899 रुपए हो जाएगी. साथ ही आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. जिसमें मोटोरोला के पुराने मॉडल को एक्सचेंज करने पर Motorola Edge 50 Fusion की कीमत और भी कम हो जाएगी.
Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Motorola Edge 50 Fusion में 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 inches का Full HD+ P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है.
कैमरा: Motorola Edge 50 Fusion के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का प्राइमरी और 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फ़ी के लिए दिया गया है.
प्रोसेसर: Motorola Edge 50 Fusion में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 दिया गया है, जो Android 14 पर काम करता है.
रैम: Motorola Edge 50 Fusion में दो वेरिएंट मिलेंगे. पहला वेरिएंट 8GB+128GB और दूसरा 12GB+256GB है.
बैटरी: Motorola Edge 50 Fusion में 68W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.
कलर: Motorola Edge 50 Fusion में आपको चार कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें फॉरेस्ट ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन, हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू है.
Recent Comments