मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार के मोतिहारी जिले से एक हैरान करनेवाली खबर सामने आयी है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के आशिक को चाकू से गोदकर हत्या कर दिया. पूरा घटना मोतिहारी के सटे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मलंग बाबा चौक की बताई जा रही है. मृतक युवक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र निवासी भोला अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मुस्तफा अंसारी के रूप में किया गया है.
पत्नी के आशिक से परेशान था पति
आपको बताये कि आरोपी युवक अपनी पत्नी और उसके आशिक के अफेयर से काफी परेशान था.कई बार दोनों के बीच झड़प भी हुई थी, बार-बार मना करने के बाद भी युवक नहीं मानता था, जिससे गुस्से में आकर युवक को महिला के मंदेतर ने चाकू गोद कर उसकी जान ले ली.आरोपी सुधीर सनी मौके से फरार हो गया है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
घटना की जानकारी मिलते ही रघुनाथपुर थाना मौके पर पहुंची इसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया गया.मौके पर मोतिहारी सदर एसडीपीओ शिवम धाकड़ पहुंचे और कहा कि एसआईटी टीम का गठन करते हुए एफएसएल टीम से घटना की जांच कराई जा रही है. घटना की जानकारी देते हुए मोतिहारी सदर एसडीपीओ शिवम धाकड़ ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग प्रतीत होता है घटना की जांच की जा रही है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Recent Comments