टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रोजाना हमारे समाज से अजीबो-गरीब खबरें सामने आती रहती है.जहां कभी पत्नी पति को मार कर ड्रम में सीमेंट में जमा देती है, तो कभी पति पत्नी की जान ले लेता है. ये सभी वारदात एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में की जाती है. इसी बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला को प्रेमी संग रोमांस करना महंगा पड़ गया, और फिर उसके पति ने जो कुछ किया वो काफी हैरान करनेवाला है.

वारदात से इलाके में मचा हड़कंप

जानकरी के मुताबिक शादीशुदा महिला का बॉयफ्रेंड था, जिसको उसने अपने घर पर बुलाया और फिर रोमांस करने लगी. वहीं अचानक उसका पति सामने आ गया और फिर उसने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. जब उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह सदमे में चला गया और पत्नी की लाश के पास कई घंटों तक बैठा रहा. ये वारदात काफी दिल दहलाने वाली है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

गुस्से में राक्षस बन गया पति

वहीं ग्रामीणों ने जब पुलिस को मामले की सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, वहीं आरोपी पति को भी हिरासत में ले लिया है. मामले में बताया जा रहा है कि महिला का पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ अफेयर था और एक दिन पति ने दोनों को आपत्तिनजक स्थिति में देख लिया, जिसका बाद गुस्से में पति राक्षस बन गया और अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है.