जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहा 20 वर्षीय युवक अजय की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. आरोपी संदीप ने तांत्रिक और ओझा गुनी के चक्कर में युवक को पहले घर बुलाया और उसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर देर रात उसकी गला रेत कर बलि चढ़ा दी.
चिखने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
आसपास के लोगों ने पीड़ित युवक की चिखने की आवाज़ सुनी तो सभी लोग इकट्ठा हुए, और उसके घर में घुसे इसके बाद सब हैरान हो गए.पीड़ित युवक को बहरी से गला रेता गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीटी डीएसपी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गए. पुलिस ने तत्काल आरोपी संदीप और उसके साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.फिलहाल पुलिस नें तांत्रिक होने के मामले पर कुछ भी नहीं कहा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments